Haryana: कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- गोली विधायक नहीं देखती

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 06:23 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में विधायक ने नारनौंद पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है और मामले की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की है। 

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने धमकी देने वाले शख्स की पहचान "मोहित" के रूप में की है। उन्होंने दावा किया कि मोहित की सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दिग्विजय चौटाला के साथ है। विधायक ने मोहित की प्रोफाइल और कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा:

नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "दिग्विजयवादी... ये भाई बोल रहा है, 'जस्सी गोली ये ना देखे कि विधायक है या आम आदमी।' मतलब स्पष्ट संदेश—जो कोई दिग्विजय चौटाला के खिलाफ बोलेगा, उसको गोली मार दी जाएगी। ये बात हम नहीं, मोहित दुर्गा मांदकौल बोल रहा है। शायद अब दिग्विजय चौटाला ने सिखाया है कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद का जवाब गोली से देंगे। यही JJP का चाल, चरित्र एवं चेहरा है।" फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। विधायक ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static