हरियाणा में महंगा होगा पानी, इन शहरों में दोगुना भरना होगा पानी बिल, पढ़ें जरूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 09:02 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नगर निगमों के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए नई पेयजल और सीवरेज दरें लागू करने का निर्णय लिया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत सहित कई जिलों में एक नवंबर से पानी के बिलों में भारी बढ़ोतरी की जाएगी। यह कदम उन खर्चों की भरपाई के लिए उठाया गया है, जो नई पेयजल और सीवरेज लाइन बिछाने में हुए हैं।
गुरुग्राम नगर निगम ने नई दरें तय कर अधिसूचना जारी कर दी है, जबकि अन्य नगर निगम भी इसी दिशा में तैयारी कर रहे हैं। अब घरेलू उपभोक्ताओं को पहले से दोगुना भुगतान करना होगा। एक से 20 किलोलीटर पानी की खपत पर दर 3.19 रुपये से बढ़ाकर 6.38 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।
20 से 40 किलोलीटर तक की खपत पर अब 10.21 रुपये प्रति किलोलीटर देना होगा, जो पहले की तुलना में लगभग 60% की बढ़ोतरी है। वहीं, 40 किलोलीटर से अधिक पानी उपयोग करने वालों को 12.76 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा।
इन कनेक्शनों की कीमत भी बढ़ी
इसके लिए बल्क और व्यावसायिक कनेक्शनों के लिए भी दरें बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा, यदि किसी उपभोक्ता का पानी का बिल पांच रुपये आता है, तो उसे 250 रुपये सीवरेज चार्ज के रूप में अलग से देना होगा।
निगम अधिकारियों के अनुसार, पेयजल आपूर्ति नेटवर्क को मजबूत करने और नागरिकों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने पर लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसलिए, दरों में यह संशोधन आवश्यक हो गया है। अधिकारियों ने अपील की है कि नागरिक पानी की बर्बादी रोकें और संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)