कल बूंद-बूंद पानी को तरस जाएंगे शहरवासी, नहीं होगी सप्लाई
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 04:31 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): पानी की बर्बादी करने वाले सावधान हो जाएं। आज ही शहरवासी अपने लिए पीने के पानी का इंतजाम कर लें। कल 5 लाख से ज्यादा शहरवासियों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा कादीपुर चौक पर पानी की मुख्य लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जीएमडीए के SDE आर के मुंजाल की मानें तो कादीपुर चौक से निकलने वाली 1300 एमएम डायमीटर वाली मास्टर लाइन में विभाग की तरफ से मरम्मत का कार्य किया जाना है। ऐसे में 22 नवंबर की सुबह 10 बजे पानी की आपूर्ति बंद करके लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को 12 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बसई और सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि इस वाटर शट डाउन के कारण गांव बसई, कादीपुर, सरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली, गौशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17, 18, सेक्टर 15- पार्ट I, सेक्टर 15- पार्ट II, सेक्टर 27 से 32, सेक्टर- 38, से 41, 43, 45 और 46 का कुछ हिस्सा, डीएलएफ फेज I से IV, साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-1 से 5, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस दौरान लोगों से पानी की बर्बादी न करने की अधिकारियों ने अपील की है।