52 हजार वोट पाकर हम संतुष्ट है,2024 में कांग्रेस की बनेगी सरकार: हुड्डा
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 08:00 PM (IST)

रोहतक(दीपक): आजदपुर उप चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 52 हजार वोट पाकर हम संतुष्ट है। 2024 में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उसकी जीत खिसक-खिसक कर जीत हुई है। हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव करने का भी कड़ी निन्दा की।
बता दें कि हुड्डा ने अपने आवास मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कुलदीप और भव्य बिश्नोई द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दीपेंद्र तीन बार सांसद रह चुका है। मै विधायक और सांसद रह चुका हूं। कुमारी शैलजा और किरण चौधरी की गुटवारी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के दो केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर और राव इंद्रजीत प्रचार में नहीं दिखे। प्रदेश में सब बीजेपी के खिलाफ हो चुके है और कांग्रेस की तरफ कदम बढ़ा रहे है।
हुड्डा ने कहा कि प्रदूषण के नाम पर राइस मिल बंद किए जाने के बाद किसान को धान की फसल के दाम कम मिल रहे है, यह पोर्टल की सरकार है। किसान अपनी फसलों को पोर्टल पर ही बेचेगा,लेकिन बाजारों में सरकारी खरीद पोर्टल को बंद करवा दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)