हम खिलाड़ी बनाते थे, यह सरकार नशेड़ी बना रही : भूपेंद्र हुड्डा
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 08:43 AM (IST)

नारनौंद (श्यामसुंदर) : हरियाणा के युवाओं को गठबंधन सरकार नशे में झोंक रही है। नई आबकारी नीति घर-घर में ठेके खोलने का काम करेगी इसलिए सरकार को यह जनविरोधी नीति फौरन वापस लेनी चाहिए। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में हाल में कांग्रेस में शामिल हुए जस्सी पेटवाड़ द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कही।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार की नीति गांव-गांव में खेल के स्टेडियम बनाकर युवाओं को खिलाड़ी बनाना थी लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार की नीति 1000-1000 रुपए में घर-घर में शराब के खुर्दे खोल युवाओं को नशेड़ी बनाने की है। जनता से अनेक वायदे 5100 रुपए पैंशन देने, प्रदेश में 75 प्रतिशत नौकरियां देने, किसान की आए दोगुनी करने आदि के साथ सत्ता में आया गठबंधन एक भी वायदा पूरा नहीं कर पा रहा।
रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भाईचारा बिगाडऩे, अर्थ व्यवस्था को चौपट करने, बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ाने आदि का आरोप लगाया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों ने खट्टर सरकार को बदलने के लिए वोट दिया था लेकिन जजपा ने जनभावनाओं और लोगों के मान-सम्मान को गिरवी रखकर सत्ता के लिए भाजपा से समझौता करके हरियाणा की जनता से विश्वासघात किया।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक बार फिर सरकार ने हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं के साथ अन्याय किया है। पहले एस.डी.ओ. भर्ती और अब असिस्टैंट प्रोफैसर की भर्ती में हरियाणवियों की बजाय दूसरे प्रदेशों के युवाओं की सिलैक्शन की गया है।