Alert: अब 2 दिन प्रचंड गर्मी का रैड अलर्ट, मंगलवार को शहर का तापमान रहा 44 डिग्री
punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:05 AM (IST)

सोनीपत : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन झेल रहे सोनीपत के वासियों को अब लू थपेड़े झेलने पड़ रहे है। अचानक बढ़ी प्रचंड गर्मी का वजह से मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए सोनीपत सहित दिल्ली- एन.सी.आर. में रैड अलर्ट घोषित कर दिया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक घरों से बाहर न निकलें।
दरअसल, पिछले 1 सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है। वहीं दोपहर के समय चलने वाली तेज हवाओं ने लू का रुप धारण कर लिया है। जिस वजह से तपिश और अधिक बढ़ गई है। मंगलवार औऱ बुधवार को लू का प्रकोप औऱ अधिक बढ़ेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-एन.सी.आर. में रैड अलर्ट घोषित किया है।
मई के अंत में मिल सकती है गर्मी से हल्की राहत
मौसम विभाग के अनुमानों अनुसार भले ही बुधवार तक लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़े परन्तु महीने के अंत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिले में बरसात होने की 50 से 60 प्रतिशत तक की संभावनाएं बनी हुई है। ऐसे में तापमान में 6 से 8 डिग्री की गिरावट आ सकती है जिसकी वजह से लोगों को गर्मी राहत मिलेगी। देश में इस बार मानसून 5 जून को दस्तक देगा। वहीं दिल्ली-एन.सी.आर. में 15 जून के आसपास प्री मानसून की बरसात हो सकती है।
क्या कहते है मौसम विशेषज्ञ
मौसम विशेषज्ञ डॉ. शर्मा ने बताया कि लू का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। वहीं कृषि उपनिदेशक अनिल सहरावत ने बताया कि मौसम के मिजाज अनुसार फसलों की सिंचाई और बिजाई की सलाह दी है।
(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)