Weather Change: बदलते मौसम में बढ़ रही हैं बीमारियां, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 02:17 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : बदलते मौसम के कारण इन दिनों बुखार व वायरल के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जब भी मौसम बदलता है तो तापमान के उतार चढ़ाव के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिस कारण वायरल से शरीर संक्रमित हो जाता है। विशेष रूप से बुखार, गले में खराश और जुखाम से पीड़ितों के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। दिन में गर्मी और रात को ठंडक होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। 

नागरिक अस्पताल आए मरीजों ने बताया कि उन्हें खांसी, जुखाम, बुखार हो रहा है और छाती में भी इंफेक्शन हो गया है। यह सब मौसम बदलने के कारण हो रहा है। हमने डाक्टर को दिखा लिया है उन्होंने दवाई दे दी है। वहीं सिविल अस्पताल के डॉ जोगिंद्र सिंह का कहना है कि मौसम बदलने से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों के मरीज आ रहे हैं। मरीजों को बीमारी से बचने के लिए जहां पानी खड़ा हो वहां मिट्टी का तेल, काला तेल, पेट्रोल डाल‌ देना चाहिए जिससे मच्छर नहीं पनपेगे। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो पूरा ढक कर निकले और अपने खान पान का ध्यान रखें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static