बरसात से मौसम ने बदली करवट, गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बारिश

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 01:36 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : पिछले दो दिन से रुक रुककर हो रही बरसात व शीत लहर ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। बरसात व शीत लहर के कारण बेघर परिवारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं बरसात गेहूं की फसल के लिए रामबाण मानी जा रही है। रादौर क्षेत्र के किसान मोहित गर्ग ने बताया कि किसानों को इस बरसात का इंतजार था, क्योंकि इससे पहले फसल का जो फुटाव रुका हुआ था वह अब सही तरीके से होगा। जिससे फसल की पैदावार भी अच्छी होगी। 

कृषि विकास अधिकारी संतोष कुमार भी बरसात को गेहूं की फसल के लिए बेहतर बता रहे है और किसानों को एक सप्ताह तक फसल में सिंचाई न करने की सलाह दे रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक जो बरसात हुई है उससे फसल को फायदा है, लेकिन अगर ज्यादा बरसात के बाद तेज हवा चलती है तो फसल के खराब होने की आशंका बढ़ जाएगी। वहीं उन्होंने किसानों से सुबह शाम खेत का निरीक्षण करने और पीले रतुए पर नजर रखे, अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो कृषि विभाग से सम्पर्क करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static