जिले में मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट, किसानों के लिए मुसीबत की आहट
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 12:51 PM (IST)

जींदः जिले में बारिश का सिलसिला लगातार सोमवार से जारी है। दिनभर आसमान में सूरज की लुका छिपी के बाद दोपहर में बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। मानसून से पहले बारिश के चलते मौसम भी सुहावना बना हुआ है। जिससे तापमान भी लुढ़का है इस गर्मी के मौसम में ठंढ का एहसास हो रहा है। सोमवार को नारनौल का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नारनौल स्थिल राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में तीन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान मौसम के मिजाज को देखते मौसम विभाग ने ओरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। लगातार मौसम में बदलाव से तापमान 10.0 से 12.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक लुढ़कने का अंदेशा जताया जा रहा है। आगे भी मौसम में इसी तरफ के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
खुले में रखी सरसों भीगी
वहीं इस बेमौसम बारिश के चलते सोमवार को नई अनाज मंडी में सरसों की खरीद नहीं हुई। वहीं नई अनाज मंडी में दो दिनों से सरसों का उठान कार्य तेजी से चल रहा है। रविवार को बारिश होने से अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी सरसों भीग गई थी। सोमवार को बारिश को देखते हुए खुले आसमान के नीचे रखी सरसों का उठान पूरा कर लिया गया है। वहीं भीगी हुई सरसों को सुखाने के लिए टीन शैड में डाली गई है। मौसम साफ होने के बाद हैफेड व वेयरहाउस किसानों की सरसों खरीदेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)