शादी समारोह में छाया मातम, DJ को लेकर चली गोली, सगे भाइयों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 08:00 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के गांव गोरड में शादी के दौरान डीजे  को लेकर दो पक्षों में विवाद में हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया गोली चल गई, लेकिन गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन सगे भाइयों पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

पड़ोसियों से हुई कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव गोरड निवासी सत्यवान के लड़के युद्धवीर की 10 जून को शादी थी। इस दौरान देर रात शादी में सत्यवान के भतीजे मनजीत के घर बाहर बजाया जा रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर मनजीत के साथ पड़ोस के रहने वाले राकेश, राजेश और अजीत नाम के तीन सगे भाइयों के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसके साथ तीनों ने मारपीट की और फिर राकेश ने पिस्तौल से गोली चला दी, लेकिन संयोग अच्छा था कि वह बाल-बाल बच गया। 

पुलिस ने इन धाराओं के साथ किया मामला दर्ज

मामले में जानकारी देते हुए खरखोदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर धारा 307 ,506, 34 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static