पीपली अनाज मंडी में पिछले 24 घंटे से बंद है गेहूं की खरीद, किसान परेशान

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 08:00 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : पीपली अनाज मंडी में गेहूं की खरीद पिछले 24 घंटे से बंद है। जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। आढ़ती एसोसिएशन ने गुहार लगाई तो केंद्र से टीम पीपली अनाज मंडी पहुंची और आश्वासन दिया जल्द ही गेहूं खरीद शुरू होगी।

दरअसल हरियाणा प्रदेश में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद तो शुरू हो गई है, लेकिन पीपली अनाज मंडी में पिछले 24 घंटे से गेहूं खरीद बंद है। उसकी वजह लेस्टर लॉस बताया जा रहा है। जो गेहूं खरीदी गई थी वह एफसीआई के मानकों पर खरी नहीं उतरी, उसमें ज्यादा लेस्टर लॉस बताया गया है। जिसको लेकर गेहूं खरीद बंद है। इस पर आढ़ती एसोसिएशन ने सरकार से गुहार लगाई तो केंद्र सरकार खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की एक विशेष टीम कुरुक्षेत्र पहुंची। इस दौरान गेहूं के सैंपल लिए गए और उन्होंने आश्वासन दिया है कि गेहूं खरीद जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों और आढ़तियों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। सैंपल के नतीजे आने पर पीपली अनाज मंडी में भी गेहूं खरीद दोबारा से शुरू हो पाएगी।

दूसरी ओर आढ़ती एसोसिएशन ने कहा है कि गेहूं खरीद लेस्टर लॉस बेमौसमी बरसात की वजह से है। सरकार को चाहिए कि लेस्टर लॉस में कुछ छूट दी जाए ताकि किसानों और आढ़तियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static