बहूू मिली एचआईवी पाॅजिटिव मिली तो ससुरालजनों ने उठाया शर्मनाक कदम, जानकर होगी हैरानी

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 12:53 PM (IST)

भिवानी:  लोहारू पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र में आने वाले एक गांव की रहने वाली चार माह की गर्भवती महिला एचआईवी पॉजिटिव मिली तो ससुरालजनों ने घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर लोहारू पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लोहारू पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर 2023 को तोशाम क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से हुई थी। शादी से पहले वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। इस समय वह चार माह की गर्भवती है। उसकी सास ने उसका चिकित्सक से चेकअप कराया तो जांच में उसकी रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव पाई गई।

इसके बाद ससुराल वालों ने उसे तंग करना शुरू कर दिया और जबरन गर्भपात कराने की धमकी दी।इस पर उसने गर्भपात से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने साजिश कर उसे गाड़ी में बैठाया ओर फिर उसके गांव से 500 मीटर दूर जबरन उसे गाड़ी से नीचे धकेल दिया। इसके बाद गाड़ी को भगा ले गए। वह किसी तरह अपने घर पहुंची और आपबीती बताई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static