जब पोता उड़ा कर भारत ले आया राफेल, तो दादा की आंखों से आंसू बनकर छलकने लगीं खुशियां
punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 01:01 AM (IST)
गुरुग्राम (मोहित): इधर जिस दौरान देशवासी राफेल विमान की एयरफोर्स स्टेशन पर लैंडिन देखकर खुश हो रहे थे, उसी दौरान गुरुग्राम में राफेल के पायलट रोहित कटारिया के दादा की आखें पोते की कामयाबी पर खुशी में छलक पड़ीं।
रोहित के दादा नारायण सिंह ने कहा कि रोहित से कई बार उन्होंने करतब दिखाने की बात कही थी और आज उनके पोते ने राफेल भारत लाकर जो करतब दिखाया है उसे केवल वे नहीं बल्कि पूरे देश ने देखा।
रोहित कटारिया के राफेल को भारत लाने के बाद दिखाए करतब से दादा का सीना गदगद है। गुरुग्राम के बसई गांव के रहने वाले रोहित के पिता भी आर्मी से कर्नल रियटर्ड है और करनाल के सैनिक स्कूल में प्रिंसिपल रहे हैं।
देश रक्षकों वाले घराने में पैदा हुए रोहित ने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद एनडीए में सेलेक्शन हुआ और फिर देहरादून आईएमए से ट्रेनिंग लेकर एयरफोर्स में शामिल हुए। आज उनकी मेहनत रंग लाई, जब वो देश के लिए राफेल उड़ाकर अंबाला पहुंच गए।