जब चालान काटने पर युवक ने दिखाई पुलिस को धौंस, रोब डालते हुए बोला- मैं वकील हूं, देख लूंगा....
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 07:12 AM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्दर): रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला युवक पुलिसकर्मी से ही उलझ गया। पुलिसकर्मी को देख लेने की धमकी दी। काफी देर तक हंगामा होता रहा और फिर पुलिसकर्मी ने सीट बेल्ट नहीं होने पर उसकी कार का चालान काट दिया। युवक खुद को एडवोकेट बताकर पुलिस पर रौब झाड़ रहा था। हालांकि युवक ने भी पुलिस पर उसके साथ धक्का-मुक्की करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, रोजाना की तरह शनिवार को भी ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल धर्मपाल अपनी टीम के साथ नाईवाली चौक से बस स्टैंड की तरफ आने वाली सड़क पर सब्जी मंडी के गेट के पास चालान काट रहे थे। तभी एक युवक पुलिस को बगैर सीट बेल्ट लगाकर कार चलाते हुए आता दिखा। पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। युवक ने कार में बीमार व्यक्ति के सवार होने की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के कागजात लेकर बाहर निकलने को कहा। इसके बाद युवक तैश में आ गया और उसने पुलिसकर्मियों की भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। युवक ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उसे धक्का देकर उसके साथ बदतमीजी की है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया शख्स खुद को वकील बता रहा है। साथ ही कह रहा कि मुझे धक्का कैसे दिया। मैं तुम्हें देख लूंगा। इसके बाद हंगामा होता देख आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन युवक काफी देर तक हंगामा करते हुए पुलिसकर्मी से उलझता रहा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने पर उसकी कार का 1 हजार रुपए का चालान कर दिया। इसके बाद भी युवक नहीं रुका और उसने जाते-जाते पुलिसकर्मियों को देख लेने की बात की।
नाईवाली चौक पर दुकान चलाने वाले चन्द्र सैनी ने बताया कि कार चालक युवक ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी। पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। उसके बाद युवक पुलिसकर्मी पर धौंस जमाने लग गया। कार में बीमार शख्स होने का हवाला देने पर पुलिसकर्मी उसे छोड़ भी रहे थे, लेकिन उसने खुद को वकील बताकर रौब झाड़ना शुरू किया तो पुलिस ने चालान कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी नवीन कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी की कोई गलती नहीं थी। सीट बेल्ट नहीं होने पर पुलिस ने कार को रोका था। कार चला रहा युवक ही पुलिसकर्मी से गलत बोल रहा था।