कौन हैं लोकगायिका संध्या चौधरी, हरियाणा दिवस पर Singing में रहीं प्रथम, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:55 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले के ग्राम दूधौला में शुक्रवार को प्रसिद्ध लोकगायिका संध्या चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। हाल ही में उन्होंने हरियाणा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया था। इस सम्मान के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत दूधौला द्वारा सरपंच सुनील कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच सुनील कुमार ने कहा कि संध्या चौधरी ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे पलवल जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस मौके पर गायिका संध्या चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा दिवस से पहले कुरुक्षेत्र में आयोजित रत्नावली कार्यक्रम में भाग लिया था, जहां उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं से उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। संध्या ने बताया कि जब मंच से प्रथम स्थान की घोषणा हुई और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें एक लाख रुपये नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, तो वह क्षण उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल था।

वहीं सरपंच की बहन शोभा ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज को मानसिकता बदलनी होगी। जब नारी को समान अवसर और प्रोत्साहन मिलेगा, तभी वह अपनी प्रतिभा से समाज और देश का नाम ऊंचा करेगी।

कौन हैं लोकगायिका संध्या चौधरी

लोकगायिका संध्या चौधरी हरियाणा के पलवल जिले की एक प्रसिद्ध लोक कलाकार हैं, जो अपनी गायकी से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देती हैं। वह एक गायिका, संगीतकार और गीतकार हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा से संगीत उद्योग में अपनी पहचान बनाई है। उन्हें बचपन से ही गायन का शौक था और आज वह अपने ससुराल के सहयोग से इस मुकाम पर पहुंची हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static