कौन हैं रामपाल कश्यप? पीएम मोदी पहना चूके हैं जूते...जानिए पूरी कहानी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:57 PM (IST)

कैथल : भारत के प्रधानमंत्री में कैथल के गांव खेड़ी गुलाम अली के रामपाल कश्यप जूते पहन कर सम्मानित किया है। यह इलाके में चर्चा का विषय बना है लिए आपको बताते हैं इन जूते की पूरी कहानी इस विषय पर जानकारी देते हुए भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने बताया की रामपाल कश्यप हमारे बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। 2012 में जब कांग्रेस से सरकार थी तब उन्होंने प्रण किया था कि केंद्र और राज्य में जब तक भारतीय जनता पार्टी की बहुमत वाली सरकार नहीं बनती और और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते तब तक वह नंगे पाव रहेंगे जूते चप्पल नहीं पहनेंगें।

2014 में भाजपा की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप जूते पहन लिजिए अब तो आपका प्रण पूरा हो गया। तभी उन्होंने कहा कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे नहीं मिलेंगे कब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा।

सांसद ने पीएम कार्यालय भेजी जानकारी

एक बार बीजेपी राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा कैथल की ब्राह्मण धर्मशाला में उनके सामने रामपाल कश्यप के बारे में बताया जाए। उन्होंने उनकी वीडियो बनाई और उनके बारे में पूरी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजी गई। उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से बीजेपी हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अशोक गुर्जर के पास फोन आया की रामपाल कश्यप मिलकर पूरी जानकारी दी जाए। मैंने रामपाल कश्यप से फोन के माध्यम से संपर्क किया और फिर इसे मिलकर बात की और मैंने पूछा कि आपको किस नंबर का जूता आता है तो उन्होंने बताया कि मुझे 6 नंबर का जूता आता है। मुझे विश्वास नहीं हुआ क्योंकि यह इनका वर्षों पुराना पैर का नंबर था और जो व्यक्ति इतने लंबे रास्ते से नंगे पैर रहा हो उसका नंबर बढ़ जाता है।

रामपाल की पूरी जानकारी पहुंचाई

इसके बाद मैं रामपाल की सबको अपने साथ यमुनानगर के कार्यक्रम में ले गया और उनको जूते पहन कर देखें कि उनका साथ नंबर का जूता ही आता है। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के लोगों से इनको मिलवाया और उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट हुई वहां पर प्रधानमंत्री मैं सम्मान के साथ इनको जूते पहनाए और बातचीत की इसके लिए मैं इनके प्रण को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं। 

ताने से लिया प्रण

रामपाल कश्यप ने बात करते हुए कहा कि 2012 में अपने गांव में भारतीय जनता पार्टी के झंडा लगा रहा था तो एक कांग्रेसी कार्यकर्ता से मिली बहस हो गई, इसलिए मुझे ताना दिया कि क्यों बेवजह भाजपा के झंडा लगा रहा है इससे कुछ नहीं होने वाला। मुझे यह अच्छा नहीं लगा और मैं प्रतिज्ञा कर ली कि जब तक केंद्र में और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत वाली सरकार नहीं आती तब तक मैं नंगे पैर रहूंगा जूता चप्पल नहीं पहनूंगा।

उसने बताया कि मेरा संपर्क भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा से हुआ। उन्होंने मेरी बात को सुना और मेरे बारें में जानकारी आगे पहुंचाई। उसके बाद मुझे अशोक गुर्जर का फोन आया और मुझे प्रधानमंत्री से मिलने वाले जानकारी दीजिए। उसके बाद सुबह में अशोक गुर्जर के साथ यमुनानगर पहुंचा जहां पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था। वहां पर मुझे प्रधानमंत्री द्वारा जूते पहनकर सम्मानित किया गया, इसलिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी है इच्छा पूरी करने में मेरा सहयोग किया। सरकार से मेरा निवेदन है कि मेरे गांव में लड़कियों के लिए कॉलेज बुलाया जाए युवाओं के लिए स्टेडियम बढ़ाया जाए और एक अस्पताल बनाया जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static