टिकट मिलने पर दुग्गल ने भी कहा- क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 03:57 PM (IST)

टोहाना(ब्यूरो): सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने टिकट मिलने के बाद टोहाना क्षेत्र का दोरा किया जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। क्षेत्र में पहुंचने के बाद दुग्गल ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तवंर पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में कोई जनाधार नही है।जो दिल्ली मे लोग उनके साथ थे उनका भी आप से मोहभंग हो चुका है।वहीं कांग्रेस भी इतनी बडी पार्टी होने के बावजूद गठबंधन के लिए दूसरे पार्टियों के मुंह की ओर देख रही है।

PunjabKesari, haryana hindi news, tohana hindi news, fatehabad hindi news, bjp, congress, ashok tanwar, sunita duggal, aap

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की दस की दस लोकसभा सीटों पर कमल का फूल खिलने जा रहा है।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर से टक्कर के प्रश्र पर कहा कि “क्यों पडे हो चक्कर में कोई नही टक्कर में” उनका किसी से मुकाबला नही है। जनता ही किसी को बडा नेता बनाती है सब जनता के हाथ में है।गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने से पहले सुनीता दुग्गल आयकर विभाग अधिकारी थी और पूरे प्रदेश में कई जिलों में पोस्टेड भी रह चुकी हैं। साल 2014 के चुनावों से पहले सिरसा सीट के लिए उनका नाम आना शुरू हो गया था लेकिन उस समय यह सब अफवाहे थी।

PunjabKesari, haryana hindi news, tohana hindi news, fatehabad hindi news, bjp, congress, ashok tanwar, sunita duggal, aap

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static