विज ने क्यों कहा- किसानों को लगाने चाहिए PM नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे?

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:48 AM (IST)

अंबाला(अमन): आज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट के वार्ड 22 में 41 करोड़ की लागत से बन रहे 53 किलोमीटर लंबे सीवरेज का शिलान्यास करने पहुँचे।  इस दौरान अनिल विज ने किसान नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब किसान नेताओं की पुरानी मांग भी पूरी हो चुकी है, उनको प्रधानमंत्री ज़िंदाबाद के नारे लगाने चाहिए। 

विज ने मंच से लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में वह आखिरी सांस तक कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अनिल विज ने बताया कि 53 किलोमीटर लंबी सीवरेज से क्षेत्र की पानी की निकासी वाली किल्लत दूर हो जाएगी।  कृषि कानून वापिसी के बावजूद किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ जिस पर बोलते हुए विज ने कहा कि एक साल से आंदोलन चल रहा है। इस दौरान किसान नेताओं ने अपने पुराने बयानों में यही मांग की थी कि कृषि कानूनों की वापसी होनी चाहिए। अब केंद्र सरकार ने मांग को मानते हुए प्रस्ताव भी पास कर दिया है। किसानों को खुश होते हुए प्रधानमंत्री ज़िंदाबाद का नारा लगाना चाहिए थे।  गुरनाम चढूनी के पंजाब के चुनाव में भाग लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि कुछ किसान नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षा जागी हुई है इसलिए ये आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static