पांच बच्चों के साथ जिंदगी बिताने को मजबूर है विधवा औरत, मदद के लिए सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 08:17 PM (IST)

बाढड़ा(शिव कुमार): बाढ़डा उपमंडल के गांव काकड़ौली हट्टी निवासी विधवा पूनम अपने पांच बच्चों के साथ एक छोटे से मकान में जीवन-यापन करने पर मजबूर है। बढ़ती महंगाई की वजह वह भूखे पेट रहने को मजबूर हैं। वहीं महिला ने सरकार से मदद की आर्थिक गुहार लगाई है, ताकि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सके।   

बता दें कि महिला के पति का करीब एक साल पहले सड़क हादसे में मौत में हो गई। जिसके बाद उसके बच्चों का लालन-पालन की जिम्मेदारी उसके सिर पर आ गई। उसके पास सहारा का कोई रास्ता नहीं है। वह अपने पांच सात माह से दस साल के बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ है। जिसके चलते उसने प्रशासन व सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। पूनम के पास एक कमरे के अलावा शौचालय तक नहीं है और रसोई घर के नाम पर खुला आसमान है, जहां वह हाड़ कंपकपा देने वाली ठंड में भी खुले आसमान के नीचे खाना पकाने को मजबूर है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static