पति की हत्या मामले में प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार, इस तरह से रची गई साजिश

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 08:40 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा कर शव को नहर में ठिकाने लगाने के मामले को पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को 25 अगस्त तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। ताकि मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सके।

बता दें कि पति-पत्नी और आरोपी एक ही स्कूल में काम करते थे और लगभग 4 साल से पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति राकेश को इस बात की जानकारी लग गई थी। जिसके बाद आरोपी पहले राकेश को नहर किनारे ले गया। इस दौरान शराब पिलाई और उसके बाद  ईट से मारकर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। घटना के बाद मृतक राकेश की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद पुलिस में अपने पति के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस को गुमराह कर रही थी, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और हत्या को अंजाम देने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं इस मामले में एसीपी अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद बीते 2 अगस्त को मृतक राकेश की पत्नी ने खेड़ी थाने में अपने पति के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस तफ्तीश कर रही थी और इस तफ्तीश में क्राइम ब्रांच की टीम में भी लगी हुई थी। तफ्तीश के दौरान ही उन्हें इस मामले में कुछ सबूत मिले कि राकेश की हत्या कर दी गई है और सबूतों के आधार पर बंटी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर बीते 17 तारीख को कोर्ट में पेश कर 25 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी बंटी ने ही हत्या की बात कबूलते हुए शव को नहर में फेंक जाने की बात स्वीकार की। वहीं आज मृतक राकेश केशव को पलवल के छज्जूपुर इलाके से बरामद कर लिया गया है। 

         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static