Rohtak Crime: ''पहले पसंदीदा खाना खिलाया, फिर करवाई शॉपिंग'' बेटी-पत्नी और प्रेमी ने पति की हत्या

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 06:54 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): 1 जनवरी को गद्दी खेड़ी गांव में कब्र में दफन लाश ने पति-पत्नी और बाप बेटी के रिश्ते शर्मसार करने वाली घटना का पर्दाफाश किया हैं। गरअसल, पत्नी ने प्रेमी और बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी से पूछताछ की और पुलिस के सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी गुरमति उसके प्रेमी और गुरमति की नाबालिक बेटी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को गद्दी खेड़ी गांव में 42 वर्षीय परजीत का शव जमीन में दफन मिला था जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। वहीं, मृतक परजीत की पत्नी ने खुद 31 दिसंबर को बहु अकबरपुर थाने में परजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जबकि परजीत की हत्या 28 दिसंबर को रात को कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो इस सारे मामले का पर्दाफाश हुआ। गुरमति का अपने से 17 साल छोटे प्रेमी के साथ प्रेम संबंध थे। इस मामले में मृतक परजीत की नाबालिक बेटी भी शामिल थी। 

परजीत को उसकी पत्नी व बेटी के कारनामों की भनक लगी तो सब ने मिलकर परजीत को ही रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद आरोपी गुरुमति ने पहले अपने पति की मनपसंद सब्जी बनाई फिर उसे शहर में शॉपिंग करवाई और शाम को खाना खाने के बाद घूमने का बहाना बनाकर सिर में वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेशकर रिमांड लिया है ताकि और पूछताछ की जारी है। 

महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कियाः पुलिस अधिकारी

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static