चरित्र पर शक की वजह से पत्नी को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 11:16 AM (IST)
नूंह (एके बघेल): नूंह जिले के बहुचर्चित ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को अपराध जांच शाखा तावडू पुलिस ने गांव जौरासी से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला का हत्यारा और कोई नहीं ब्लकि उसका पति ही निकला। चरित्र पर शक की वजह से उसने पत्नी की हत्या की थी। आरोपी पति राजू ने इस वारदात को इसी साल 24 मार्च को दिया था। उसने हत्या करके डेडबॉडी को खुर्द-बुर्द करने की नियत से जली हुई अवस्था में पुल के पास फेंक दिया था।
इस बारे डीएसपी तावडू सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पति राजू अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसी शक के आधार पर वह अपनी को अपनी पत्नी को नशे की गोली खिलाकर मोहम्मदपुर गांव केएमपी पुल के पास ले गया, जहां उसने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर अपनी पत्नी पर छिड़ककर आग लगा दी। ताकि शव की कोई पहचान ना हो सके। आरोपी पति परिवार वालों को यह कहता रहा कि उसको बिहार के लिए घर भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि तावडू पुलिस द्वारा आरोपी राजू उपरोक्त से मुकदमा के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।