VIDEO: रेवाड़ी के गांव में घुसा तेंदुआ, कड़ी मशक्कत के बाद वाइल्डलाइफ ने पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 02:21 PM (IST)
रेवाड़ी: रेवाड़ी के गांव कनुका में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीती शाम को एक तेंदुआ गांव में घुस आया। इसकी सूचना मिलने पर वाइल्डलाइफ की टीम गांव में पहुंची और 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में डालकर अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को गांव कनुका के रहने वाले रणवीर के टीन शेड वाले में तेंदुआ घुस गया था। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने शेड का दरवाजा बंद कर दिया और वाइल्डलाइफ और पुलिस की टीम को इसकी सूचना दी। तेंदुए की सूचना मिलने पर गुरुग्राम से वाइल्डलाइफ की टीम गांव में पहुंची और 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया। इसके बाद टीम तेंदुए को अपने साथ ले गई।
इसको लेकर रामपुरा थाना मनीष कुमार ने कहा कि गांव में तेंदुआ होने की सूचना मिली थी। इसकी सूचना पर गुरुग्राम से आई वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अब डरने की जरूरत नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)