2024 चुनाव के लिए बिप्लब देब ने भरी हुंकार, क्या पन्ना प्रमुख लगाएंगे BJP की नैया पार?

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 04:12 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। इसी क्रम में रविवार को हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने फतेहाबाद के गांव धांगड़ मिली पहुंचकर प्रमुख और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। देब ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि हरियाणा के लोगों को परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी की समस्या आ रही है। इस समस्या को 1 महीने में दूर कर दिया जाएगा। इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है।

PunjabKesari

आने वाले चुनाव में बिप्लब देव ने जीत की हुंकार भरी और कहा कि बीजेपी को हार पसंद नहीं है, क्योंकि बीजेपी के साथ पन्ना प्रमुख की टीम खड़ी है। जबकि विपक्षी पार्टियां प्रदेश में अपना संगठन नहीं बना पाई हैं। बीजेपी के साथ नरेंद्र मोदी सहित बड़े नेताओं की टीम है और आने वाले चुनाव में भी बीजेपी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी।

PunjabKesari

किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की 6 हजार रुपये की किस्त को लेकर बिप्लब देब ने कहा कि किसी भी पिछली सरकार ने किसानों को 10 पैसे भी नहीं दिए, लेकिन बीजेपी ने किसानों का सम्मान करने का काम किया है। हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे सवाल करना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static