लोकसभा की तरह चला विधानसभा का शीतकालीन सत्र, टैबलेट से हुआ सीधा प्रसारण
punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 06:57 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस लोकसभा की तरह नजर आया। क्योंकि 75 प्रतिशत काम बिना पेपर के हुआ। इस दौरान टैबलेट से कार्यवाही सदस्यों के नाम सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया। वहीं सदस्यों के 100 रुपए खाने की थाली रखी गई थी।
बता दें कि पिछले तीन सालों से विधानसभा का सत्र लोकसभा के तर्ज पर ही चल रहा है। इस प्रक्रिया की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। इसके लिए सभी सदस्यों ने उनका धन्यवाद किया। कार्यवाही के दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। अब किसी भी पहचान उसी के आधार पर होगी। इस तरह की व्यवस्था लोकसभा में होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)