लूट की नीयत से ज्वेलर्स की आंख में स्प्रे मारने की कोशिश, मौके पर दुकानदार ने आरोपी को पकड़ा
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 05:42 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): शहर में कालका विधानसभा में एक ज्वेलरी की दुकान में दुकानदार की आंखों में स्प्रे डालकर लूट की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर लिया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि ज्वेलर निखिल ने बताया कि उनकी रेलवे रोड पर एनबी ज्वैलर्स के नाम से सुनार की दुकान है। शाम के समय उनकी दुकान पर एक युवक आया और चैन दिखाने के लिए कहने लगा। जिसके बाद वह उसे सोने की चैन दिखाने लगा। उक्त युवक कुछ देर तक दुकान पर रखी अलग-अलग डिजाइनों की चैन दिखता रहा। जिसके बाद आरोपी बिना खरीदारी किए ही वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद वह फिर उनकी दुकान में आया और जो चैन पहले दिखाई गई थी उसे दोबारा दिखाने के लिए कहने लगा।
वहीं जब निखिल चैन दिखा रहा था, इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए युवक ने अपने बैग में से एक स्प्रे निकाला और उसकी आंखों में मारने लगा। इस दौरान वह तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर पकड़ लिया। साथ आनन-फानन में आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी युवक को सौंप दिया गया। इस मामले को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले आरोपी रेलवे रोड पर स्थित सुनार की कुछ अन्य दुकानों पर भी गया था। कालका पुलिस जांच अधिकारी नीरज ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)