महिला ने ससुरालजनों पर लगाया बेटी को छीनकर घर से निकालने का आरोप, FIR दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 07:57 AM (IST)

पानीपत: थाना सैक्टर-29 में गांव दीवाना निवासी एक महिला ने अपने ससुरालजनों कर्मबीर, सीमा, रीतु, रामरती निवासी बिंझौल पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2021 में शहनशाह पुत्र कर्मबीर से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी और शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर खर्च किया था। शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष का रवैया ठीक नहीं था और उन्होंने जाते ही उन्हें दहेज उनके अनुसार न मिलने बारे ताने देने शुरू कर दिए और उसे भूखे-नंगे घर की कहा। उसने सोचा कि अभी शादी हुई है और वह अपना घर बसाना चाहती थी इसीलिए चुप रही।
शादी के 4 महीने के बाद उसके माता-पिता ने उन्हें सोने की अंगूठी, सोने के बाले, ननदों को एक-एक चूड़ी और पति को 50 हजार रुपए नकद दिए। जब वह 7 महीने की गर्भवती थी तो उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके पति की मौत के 2 महीने बाद उसने एक लड़की को जन्म दिया, लेकिन उसे उसकी लड़की से मिलने भी नहीं दिया और न ही उससे दूध पिलाने दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसे बेटी के जन्म के केवल 7 दिन बाद ही उसको मारपीट करके घर से बेटी छीनकर निकाल दिया गया। उसने बेटी को दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते और उन्होंने उसके सारे जेवरात अपने कब्जे में ले लिए। उसकी बेटी को भी जबरदस्ती छीनकर उसको किडनैप करने की कोशिश की गई है। उसे और उसकी बेटी को जान-माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।