एसटीएफ टीम के हत्थे चढ़े नशा तस्कर, जयपुर की महिला और पुरुष 1 किलो अफीम सहित काबू

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 07:55 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): राजस्थान के जयपुर के रहने वाली 60 वर्षीय महिला व एक पुरुष को हिसार की एसटीएफ टीम ने 1 किलो अफीम सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हिसार की एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जमाल के नोहर रोड पर नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर गाड़ी को रुकवाया। इस दौरान तलाशी लेने पर कार सवार महिला से एक किलो अफीम बरामद हुई। 

एसटीएफ टीम के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को नाथूसरी चौपटा पुलिस के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों जयपुर के रहने वाले है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static