DLF-5 में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-5 में महिला द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही पहुंची गुड़गांव पुलिस ने महिला को बचाया। इसी बीच किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस की मानें तो महिला सुरक्षित है। मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, पिछले दिनों डीटीपी ने डीएलएफ फेज-5 का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया था कि कुछ लोगों ने अवैध निर्माण करने के साथ ही ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के नियमों का उल्लंघन किया था। इस डीटीपी ने 80 से अधिक संपत्ति मालिकों की ओसी रद्द करने के साथ ही इस क्षेत्र काे विकसित और इसका रखरखाव करने वाले बिल्डर डीएलएफ को निर्देश दिए थे कि इनके सीवर व बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएं। ताकि इन पर आगामी कार्रवाई की जा सके। डीटीपी के निर्देश पर जब आज टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची तो कुछ लोग एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। इतना ही नहीं एक महिला ने अपने उपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और आग लगाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि महिला पेट्रोल अपने साथ लेकर आई थी।

 

पुलिस प्रवक्ता की मानें तो पुलिस को सूचना महिला ने ही दी थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उससे पहले ही महिला अपने उपर पेट्रोल छिड़क चुकी थी जिस पर पानी डाला गया। पुलिस के सामने महिला ने अपने उपर कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं डाला। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static