फेसबुक पर सस्ता ड्राई फ्रूटस देने के नाम पर महिला से 55 हजार ठगे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:59 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-37 थाना एरिया में फेसबुक पर सस्ता ड्राई फ्रूटस देने के नाम पर महिला से करीब 55 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में बिहार के सहरसा मूल की तबस्सुम खातून ने कहा कि करीब चार साल से अपने परिवार सहित गुडग़ांव के खांडसा में किराए पर रहती है। उसने फेसबुक पर ड्राई फ्रूटस का धमाकेदार ऑफर का विज्ञापन देखा। जिसमें होम डिलिवरी के लिए नंबर भी दिया गया था। महिला ने अपने बेटे एम.डी. निशारउद्दीन से इस नंबर पर कॉल करके सामान का आर्डर देने के लिए कहा। जब उसके बेटे ने उस नंबर पर कॉल किया तो वहां से कहा गया कि ऑर्डर बुक करने के लिए 9 सौ रुपये जमा करने होंगे।

 

उन्होंने फोन पे के जरिए पेमेंट कर दी। इसके बाद उनके पास फोन आया और 4 हजार 2 रुपये पेटीएम करने को कहा गया। निशारउद्दीन ने पेमेंट कर दी। इसके बाद निशारउद्दीन के पास फोन आया कि वह कुछ गलत कर रहा है। अकाउंट में 20 हजार रुपये होने पर ही उनके पैसे वापिस अकाउंट में आ जाएंगे। महिला ने किसी से उधार लेकर अकाउंट मं 20 हजार रुपये जमा कराए। लेकिन उनके अकाउंट से ये रुपये खाली हो गए। इसके बाद भी निशारउद्दीन के पास फोन आया और कहा कि आप कुछ गलती कर रहे हो। खाते में 20 हजार रुपये होने पर ही ही सारी रकम वापिस आ जाएगी। इसके बाद महिला ने दोबारा अकाउंट में 20 हजार रुपये जमा करा दिए। इस बार भी उनके खाते से रुपये कट गए। इस तरह महिला से धोखाधड़ी कर कुल 54 हजार 416 रुपये की चपत लगा दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static