महिला ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 07:41 PM (IST)

तावडू,(ब्यूरो): जनपद नूंह के अन्तर्गत तावडू उपमंडल के ग्राम जप्ुराबाद में एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार रवीना पत्नी रफीक निवासी दोहला जिला गुरूग्राम ने सदर थाने में प्राथमिकी अंकित करा बयान दिया है कि मेरी छोटी बहन रजिया पत्नी वाजिब पुत्र शेर मौहम्मद निवासी जफराबाद थाना सदर तावडू के साथ 9 फरवरी 2014 को शादी हुई थीI

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

उसी दिन से ससुराल वाले मेरी बहन रजिया को दहेज के नाम पर प्रताडि़त कर मारपीट करते आ रहे थे कि 6 जुलाई 2023 को उसके पति वाजिब ने चलत दूरभाष से फोन किया कि आपकी बहन रजिया ने आत्म हत्या कर ली है। बयान में रवीना ने कहा है कि रजिया ने 10 दिवस पूर्व हमसे बात की थी जिस में उसने अपनी मौत की आशंका जताई थी। रजिया के पति वाजिब पुत्र शेर मौहम्मद ससुर शेर मौहम्मद उर्पु शेरू अदनान पुत्र शेर मौहम्मद व हमीदन पत्नी शेर मौहम्मद निवासी जफराबाद ने ही मेरी बहन रजिया को फांसी लगानेके लिए मजबूर किया गया है। पुलिस ने रवीना के बयान पर पति सास ससुर व देवर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी अंकित कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static