ट्रेन से जा रही थी महिला, ऐसा हुआ हादसा कि 1350 किलोमीटर का सफर बन गया मुसीबत
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:18 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव से मुंबई जा रही महिला के साथ ट्रेन में चढ़ने के दौरान ऐसा हादसा हो गया कि करीब 1350 किलोमीटर का सफर उसके लिए मुसीबत बन गया। पीने के पानी तक के लिए महिला को दूसरों पर निर्भर होना पड़ गया। जैसे ही महिला मुंबई पहुंची तो उसने मुबई की रेलवे पुलिस का सहारा लिया और अपनी शिकायत देकर केस दर्ज कराया। मुंबई रेलवे पुलिस ने महिला के बयान लेकर गुड़गांव रेलवे पुलिस को भेज दिए जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मूल रूप से मुंबई की रहने वाली पार्वती राधेश्याम ने बताया कि वह 8 मार्च को वह होली स्पेशल ट्रेन से गुड़गांव से मुंबई जा रही थी। वह वह गुड़गांव रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने लगी तो भीड़ होने के कारण काफी परेशानी हुई। जैसे ही वह ट्रेन में अपनी सीट पर पहुंचकर बैठी तो उसने पाया कि उसके शोल्डर पर्स की चेन खुली हुई है। उसका मोबाइल, नकदी, सोने की अंगूठी, मोबाइल सहित अन्य जरूरी सामान गायब है। ऐसे में वह परेशान हो गई। ऐसे में वह न तो अपने परिवार से संपर्क कर पाई और न ही पुलिस की मदद ले पाई। यह सफर उनके लिए मुसीबत बन गया। जब वह मुंबई पहुंची तो उसने स्टेशन पर उतरने के बाद आपबीती बोरिवली रेलवे पुलिस को सुनाई जिसके बाद पुलिस ने उनसे शिकायत लेकर गुड़गांव रेलवे पुलिस को भेज दी। रेलवे पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।