हरियाणा: 2 बच्चों की मां प्यार में हुई अंधी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 07:40 AM (IST)

तरावड़ी (कविता चावला) : अवैध संबंध के चलते 2 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। वारदात के बाद महिला अपने बेटा-बेटी को प्रेमी के घर छोड़कर मौके से भाग गए।
तरावड़ी के पखाना गांव के रहने वाले नरेश कुमार के मुताबिक उसका बेटा संदीप कुमार (32) ट्रक ड्राइवर था। वह अपनी पत्नी कविता, बेटा हिमांशु (6) और 3 साल की बेटी पूर्वी के साथ अंसल सिटी में किराए पर रहता था। संदीप अक्सर ट्रक लेकर बाहर रहता था। इस कारण उसकी पत्नी कविता के उसके दोस्त दीपक निवासी चिट्टा मंदिर बीड-पिपली के साथ अवैध संबंध बन गए। वहीं संदीप के भाई बिट्टू ने बताया कि 1 अप्रैल सुबह करीब 11 बजे उनको सूचना मिली कि रात को कविता, दीपक और उसके साथी लवली ने मिलकर संदीप की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को पंखे से लटका दिया ताकि किसी को उन पर शक न हो। दीपक के पिता सोनू और बहन ने मौके पर जाकर आत्महत्या की खबर फैला दी। कविता अपने बच्चों को दीपक के पिता के पास छोड़ गई।
बता दें कि संदीप ने करीब 10 साल पहले तरावड़ी की रहने वाली कविता के साथ लव-मैरिज की थी। लव-मैरिज के बाद से दोनों कुरुक्षेत्र अंसल सिटी में रह रहे थे। यहां संदीप की दीपक के साथ दोस्ती हो गई थी। इसलिए उसका संदीप के घर आना-जाना लगा रहा था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर कविता, दीपक और उनके साथी लवली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)