कर्ज से छुटकारा पाने के लिए महिला ने की परिचित की हत्या

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 06:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी किसी परिचित के घर जाकर चाय पीते हैं तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह चाय आपकी जिंदगी की आखिरी चाय हो। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक महिला ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए पहले परिचित को अपने घर बुलाया और उसे चाय में नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने दो अन्य लोगों का सहारा भी लिया। हत्या के बाद शव को रेवाड़ी में हाइवे किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। रेवाड़ी पुलिस से सूचना मिलने पर जब गुड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर जांच की तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, शिकोहपुर के रहने वाले राजेंद्र ने एक महिला को 10 लाख रुपए कमेटी के लिए दिए थे। इस रुपए को महिला राजेंद्र को वापस नहीं कर पाई। ऐसे में राजेंद्र लगातार उस पर रुपए वापस करने के लिए दबाव बना रहा था। अचानक 22 नवंबर की रात को राजेंद्र गायब हो गया जिसकी शिकायत परिजनों ने मानेसर थाना पुलिस को दी। पुलिस को जांच के रेवाड़ी पुलिस से राजेंद्र के शव को हाइवे किनारे पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस को राजेंद्र की मौत पर हत्या किए जाने का संदेह हुआ जिसके बाद जांच की तो उसकी हत्या का खुलासा हो गया। 

 

एसीपी वरुण दहिया की मानें तो मामले में मुख्य आरोपी महिला का कंस्ट्रक्शन से संबंधित कार्य है। ऐसे में उसने अपने साथियो के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम देने कर साजिश रची। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला ने राजेंद्र को दूसरी महिला से बात करने के लिए अपने घर बुलाया और यहां आरोपी अनिल ने चाय बनाई। इस चाय में उसने कोई नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे पीने के बाद राजेंद्र बेसुध हो गया और आरोपियों ने मिलकर राजेंद्र की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static