पति व तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतारा, पत्नी गायब, नूंह जिले के गांगोली गांव की घटना

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 08:42 PM (IST)

नूंह,(ब्यूरो): नूंह जिले के गांगोली गांव में पति व तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर एक महिला के फरार होने की खबर सामने आ रही है। पति व तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। महिला के गायब होने से शक की सुई महिला की तरफ घूम रही है। इस महिला ने रिश्तों को पूरी तरह से तार-तार करने का काम कर दिया है। जिसके साथ जीवन भर जीने मरने की कसमें खाई थी और साथ ही जिन बच्चों को अपनी कोख से जन्म दिया था। उन सभी की मौत हो चुकी है। फिलहाल महिला के सामने आने के बाद ही पूरी सच्चाई से पर्दा उठेगा, लेकिन अभी तो गांगोली गांव में महिला के कारनामों की चर्चा आम है। रोजका मेव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह लाने में जुटी हुई है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा नूंह ने कहा कि अभी पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार नूंह जिले के गांगोली गांव में जीत सिंह उर्फ जीतन (38) के अलावा खिलाड़ी पुत्र 12 साल, राधिका (10) साल, प्रिकांशु (8) के शव सुबह संदिग्ध अवस्था में उनके घर पर मिले हैं। परिजनों ने जब जीत सिंह व उसके तीन बच्चों के शव देखे तो उनके पैरों तले से जमीन निकल गई। घर से महिला फरार बताई जा रही है। महिला का नाम मीनू बताया जा रहा है, गौढ़ोता होडल की लडक़ी है। जिसकी शादी कई साल पहले गांगोली गांव के जीत सिंह के साथ हुई थी।

 

जीत सिंह व उसके तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतारा गया है। गांव के बीचो-बीच जीत सिंह का मकान था और वह रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करता था, लेकिन अब जीत सिंह व उसके तीन बच्चे इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं और उसकी पत्नी मीनू घर से फरार है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस परिजनों की शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। पुलिस की जांच के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही खुलासा होगा की जीत सिंह व उसके तीन बच्चों की मौत की असली वजह क्या है और फरार मीनू कहां पर है, लेकिन इतना जरूर है कि अब एक परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है और चार मौत इस परिवार में होने की वजह से गांव में मातम पसरा है। कोई भी ग्रामीण इस घटना को लेकर बोलने को तैयार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static