भिवानी में महिला की तेजधार हथियार से हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिला शव
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 06:23 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना में घर में घुसकर एक महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका के पति ने अपनी पत्नी की हत्या का आरोप पड़ोस के युवक पर लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर आरोपी युवक पर हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मृतका की पहचान दीपक के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर आरोपी युवक पर हत्या की धारा के तहत केस दर्जकर लिया है। मृतका के पति किरण पाल ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। वीरवार को वह काम पर भिवानी आया था। उसके पास उसके पिता ने घर आने के लिए फोन किया। जब वह घर पर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। वह किसी तरह घर के अंदर घुसा तो उसे अपनी पत्नी खून से लथपथ पड़ी मिली। किरणपाल ने बताया कि उनके घर उसकी मौसी के लड़के छोटू का आना जाना था। जो उसी के गाँव का है। अब उसे आने के लिए मना किया था। आज सुबह वह आया था और उसके बाद यह घटना हो गई। सूचना मिलने पर एसपी, एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत एकत्रित किए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)