महिला सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अंबाला-कुरुक्षेत्र की ACB टीमों ने दबोचा

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 08:48 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना कुरुक्षेत्र में तैनात सब-इंस्पेक्टर सत्यावंती को 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, एसआई ने एक छेड़खानी और अनैतिक सम्बन्धों के आरोप वाले केस में शिकायतकर्ता ईश्वर सिंह का नाम हटाने के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी। ईश्वर पहले ही 15 हजार रुपये दे चुका था, जबकि शेष 85 हजार रुपये देने के लिए उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

एसीबी को सौंपी शिकायत में ईश्वर ने बताया कि एसआई सत्यावंती भुगतान न करने पर केस में गंभीर धाराएं जोड़ने और उसे फंसाने की धमकी दे रही थी। शुक्रवार को आरोपी एसआई ने ईश्वर को सेक्टर-8 स्थित महिला थाने में बाकी रकम देने के लिए बुलाया। 

एसीबी की गिरफ्त में आरोपी एसआई सत्यवंती। वह 15 हजार रुपए पहले ले चुकी थी।

इसके बाद एसीबी टीम ने इंस्पेक्टर नन्ही देवी के नेतृत्व में जाल बिछाया और ईश्वर को चिन्हित नोट देकर थाना भेजा। जैसे ही एसआई ने 85 हजार रुपये स्वीकार किए, टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और रकम बरामद कर ली।

अनैतिक संबंध बनाने के लगाए थे आरोप

दरअसल पास के गांव की एक महिला ने ईश्वर सिंह पर 5 वर्षों तक होटल में ले जाकर अनैतिक संबंध बनाने के आरोप लगाए थे। इसी शिकायत की जांच सब-इंस्पेक्टर सत्यावंती कर रही थी। जांच के दौरान ही ईश्वर से रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी ने आरोपी एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static