महिलाओं ने नाच गाकर मनाई गुरु पूर्णिमा, गुरु माँ को दक्षिणा देकर किया सम्मानित
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 06:15 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): पतंजलि योग परिवार द्वारा शहर के अटल पार्क में चल रही योग कक्षा में योग शिक्षिका नीरज कटारीया के नेतृत्व में महिला योग साधकों ने गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में महिला तहसील प्रभारी गीता बेनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। योग साधकों महिलाओं ने योग प्राणायाम के बाद भजनों की धुन पर जमकर नृत्य किया और पसीना बहाया।
इस अवसर पर योग शिक्षिका सरोज सपरा, नीतू नामधारी, ममता मित्तल, शारदा बंसल, राधा अग्रवाल सहित अन्य कई योग साधक महिलाएं भी उपस्थित थी। उन्होंने योग शिक्षिका नीरज कटारिया और माता छिंदर कौर को दक्षिणा के रूप में उपहार भेंट करके सम्मानित किया। योग शिक्षिका नीरज कटारिया ने अपने संबोधन में गुरु की महिमा बताई।
उन्होंने बताया कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरु पूजा का विधान है। उन्होंने कहा कि अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को ही 'गुरु' कहा जाता है। गुरु के बिना हम सब अधूरे हैं, यदि गुरु नहीं होते तो हमारा जीवन सार्थक नहीं होता। हमें अपने जीवन में गुरु की महत्ता समझना चाहिए और उनके बताए मार्गों पर चलने का प्रयास करना जाहिए।
गुरु के बिना इस जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। गुरु ही सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी योग साधक महिलाओं ने एक स्वर में हास्यसन के साथ 'करो योग रहो निरोग' के गगनभेदी नारे लगाए और अन्य महिलाओं को भी रोजाना योग करके तंदुरुस्त बने रहने के लिए प्रेरित किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)