महिला आयोग की चेयरपर्सन ने ढाई वर्षों के कार्यकाल का दिया ब्यौरा, कहा- 97% मामलों का हुआ निपटारा

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 06:16 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने शुक्रवार को फरीदाबाद में 'काम की बात पत्रकारों के साथ' के तहत प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश में महिला आयोग द्वारा ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने बताया कि इन ढाई वर्षों के कार्यकाल में उनके पास 9000 केस आए थे, जिनमें से 97% मामलों का निपटारा किया गया ।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान आयोग ने कड़े प्रयास करते हुए हर बेटियों की समस्या का समाधान किया। इन वर्षों के दौरान आयोग की टीम ने पूरी मेहनत करते हुए 97% केसों का निपटारा किया। इन वर्षों के दौरान उनके पास 9000 शिकायतें आई थी और 97% शिकायतों का हल निकाला गया और उन्हें सॉल्व किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि जो महिलाएं अपनी समस्याएं दबाकर बैठी थी, वह जागरूक हुई और बाहर निकालकर आयोग तक पहुंची, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि महिलाओं के मामलों में पारदर्शिता रखी गई और दोनों पक्षों को बुलाकर आमने-सामने काउंसलिंग भी की गई। तब जाकर कहीं वे नतीजे पर पहुंचे। उन्होंने माना की 5% झूठे केस भी उनके सामने आए, जिनमें ब्लैकमेलिंग, पैसा मांगना और हनीट्रैप जैसे मामले भी थे। ऐसे मामलों में महिलाओं पर भी कार्रवाई हुई।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static