महिलाओं ने मंगल गीत गाकर रवाना किया काफिला, जेसीबी मशीनों पर बांधे डीजे

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:21 PM (IST)

हिसार (रमेश भट्ट): हरियाणा के हिसार जिले के कुलेरी गांव से आज महिलाओं ने किसान आंदोलन के लिए गांव से ट्रैक्टर, जेसीबी मशीनों और बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए कूच करने वाले काफिले को मंगल गीत गाकर और तिलक लगाकर रवाना किया। गांव से निकले इस काफिले ने पहले रोमांचक रूप से गांव के चारों तरफ मार्च निकाला और उसके बाद दिल्ली के लिए काफिला रवाना हुआ।
PunjabKesari, Haryana


यह काफिला इस रूप में रोमांचक रहा कि जेसीबी मशीनों के आगे आंदोलनकारी लोग बैठे नजर आए तो उसी जेसीबी मशीन के पीछे डीजे बांधा गया। गांव से करीब 100 ट्रैक्टर, 50 बुलेट बाइक, 5 जेसीबी मशीनें और 4 बसें आंदोलनकारियों से खचाखच भरी हुई रवाना हुईं। 

PunjabKesari, Haryana

कुलेरी गांव से रवाना हुए इस अजीबोगरीब काफिले की एक तरफ जहां यह खूबसूरती थी कि महिलाओं ने मंगल गीत गाकर और तिलक लगाकर आंदोलनकारियों को गांव से रवाना किया। दूसरी तरफ लोगों को सोचने पर मजबूर करने वाली तस्वीर यह थी कि जेसीबी के आगे बैठे आंदोलनकारी काफी ऊंचाई के साथ सड़क पर चल रहे थे। किसी भी अनहोनी के चलते इस तरह का प्रयास आंदोलनकारियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static