Haryana के इस जिले में महिला मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी, स्वास्थ्य मंत्री ने 8 डॉक्टरों की लगाई ड्यूटी
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 08:36 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में नारनौल जिला नागरिक अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट की कमी को देखते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कड़ा संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को जिला नागरिक अस्पताल, नारनौल में 8 महिला चिकित्सकों को 14- 14 दिनों के लिए रोटेशन में ड्यूटी लगाने के आदेश दिए हैं।
इन डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी
आदेशों की अनुपालना करते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने नागरिक अस्पताल गुड़गांव से डॉ. मीनाक्षी, डॉ. सुमन, डॉ. रश्मि, डॉ. सुषमा, डॉ. साल्कि और डॉ. पूनम को नागरिक अस्पताल नारनौल में ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं। इसी प्रकार, एसडीसीएच पटौदी से डॉ. योगेश्वरी और डॉ. ज्योति को भी नागरिक अस्पताल नारनौल में ड्यूटी के लिए लगाया गया है।
अस्पताल में नहीं थी कोई गाइनोकोलॉजिस्ट
बता दें कि नारनौल के जिला नागरिक अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट चिकित्सक नहीं थी। चिकित्सक नहीं होने से महिला नागरिकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने तुरंत प्रभाव से महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा को नागरिक अस्पताल नारनौल में महिला चिकित्सकों को तैनात करने के आदेश दिए थे।