बहादुरगढ़ में खुलेगा महिला पुलिस थाना, सीएम खट्टर ने दी अनुमति

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और महिलाओं तक पुलिस पहुंच सुनिश्चित करनेे के लिए हरियाणा सरकार ने जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में एक और महिला पुलिस थाने की स्थापना करने का निर्णय लिया है। वर्तमान राज्य सरकार ने पहले ही हर जिले में पुलिस थाने स्थापित करने के साथ-साथ 8 सब-डिविजनों में भी पुलिस थाने स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3.04 करोड़ की वित्तीय लागत से अब बहादुरगढ़, जिला झज्जर में अन्य महिला पुलिस थाना स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महिलाओं विरुद्ध अपराध के मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए वर्तमान राज्य सरकार ने पहले ही हर जिले में महिला पुलिस थाने खोले हैं और 8 उपमंडल, जिनमें असंध, दादरी, हांसी, गोहाना, मानेसर, डबवाली, बल्लभगढ़ और नारायणगढ़ शामिल हैं, में भी महिला पुलिस थाने स्थापित किए हैं। इसी क्रम में बहादुरगढ़ में 3.04 करोड़ की वित्तीय लागत से नया महिला पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा, जिसमें पर्याप्त स्टाफ और मैनपावर का प्रावधान शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static