महिलाओं ने सबमर्सिबल मोटर की दुकान से लाखों का सामान की चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 05:36 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर में 10 महिलाओं ने मिलकर कबूचर चौक मार्केट में सबमर्सिबल मोटर की दुकान से 4 लाख रुपए से अधिक की सामान चोरी कर ले गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

बता दें कि चोरी के मामले में अब महिलाओं का आतंक निकलकर सामने आ रहा है। सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि महिलाएं मुंह बांधे 10 महिलाएं झुंड बनाकर आती है और दुकान में डाका में डाल देती है। जिसके बाद सफेद कट्टे में लाखों की सामान चोरी कर ले गई। उन्हें इस का पता नहीं चला कि उनकी यह वारदाता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static