अध्यापकों और छात्र संघठनों ने लघु सचिवालय के बाहर खेल मंत्री का फूंका पुतला, कार्रवाई करने की मांग की
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 08:51 PM (IST)
कैथल(जयपाल): महिला कोच के साथ छेड़छाड़ का मामला जब से सामने आया है। तभी से विभिन्न समुदायों के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज अध्यापक संघ कर्मचारी संगठन महिला संस्था और छात्र संगठनों ने मिलकर लघु सचिवालय के बाहर रोष प्रकट करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान खेल मंत्री का पुतला भी फूंका गया। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खेल मंत्री पर ईमानदारी से जांच होनी चाहिए। उन्हें मंत्री पद के निकाल देना चाहिए और विभिन्न धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए।
बता दें कि महिला के कोच के साथ छेड़छाड़ का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार खेल मंत्री के खिलाफ अनेक समुदाय के लोग अपना रोष प्रकट कर रहे है। वहीं आज महिला अध्यापकों ने उनका प्रदर्शन कर खेल मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)