लाडो लक्ष्मी योजना: जिन महिलाओं के खाते में नहीं आई पहली किस्त, वो जरूर करें ये काम
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 03:46 PM (IST)
डेस्क: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 में राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को ₹2,100 प्रति माह की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। योजना की पहली किस्त 1 नवंबर 2025 को जारी की गई, जिससे लगभग 20,500 महिलाओं को लाभ मिला।
अगर लाडो लक्ष्मी योजना की ₹2,100 राशि आपके अकाउंट में नहीं आई है, तो पहले SEWA पोर्टल या मोबाइल ऐप से आवेदन का स्टेटस चेक करें। यदि आवेदन स्वीकृत है पर राशि नहीं मिली, तो नजदीकी सेतु केंद्र या सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में शिकायत दर्ज करें और eKYC की स्थिति जांचें।
अपने आवेदन का स्टेटस कैसे देखें
- ऐप या SEWA पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन स्थिति देखें।
- स्थिति होगी – स्वीकृत (Accepted), लंबित (Pending), या अस्वीकृत (Rejected)।
- ऑफलाइन आवेदन करने वालों को केंद्र से मिलने वाली रसीद (Receipt) सुरक्षित रखनी चाहिए ताकि भविष्य में ट्रैक किया जा सके।वर्तमान (नवंबर 2025) में इस योजना का आधिकारिक पोर्टल विकासाधीन है।
- हालांकि, आवेदन की स्थिति और लाभार्थी सूची की जानकारी SEWA पोर्टल और “Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana” मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध है।