परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य जारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 09:26 PM (IST)

हरियाणा सरकार ने पिछले वर्ष सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाने का फैसला किया था। जिसको लेकर अंबाला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य लगभग एक साल पहले शुरू किया गया था। अंबाला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है । जिले के लगभग 440 के करीब CSC सेंटरों में हर रोज औसतन 2500 के करीब परिवारों की आईडी बनाई जा रही है। कई जगह आंगनवाड़ी केंद्रों,आशा वर्करों,स्कूलों के माध्यम से भी ऑफलाइन परिवारों की आईडी के लिए घरों से जानकारी जुटाई जा रही है । डीआईओ विनय गुलाटी ने बताया कि अंबाला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य पूरी तेज गति से चल रहा है इसका 82 प्रतिशत कार्य हो चुका है उम्मीद है अगले महीने तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा ।अंबाला के सभी CSC सेंटरों में परिवार पहचान पत्र बिल्कुल मुफ्त बनाया जा रहा है। अगर कोई CSC संचालक ग्राहक से पैसे मांगता है तो शिकायत आने पर CSC संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News

static