पाक का पानी बंद करने की योजना पर जल्द काम होगा शुरू - गजेंद्र सिंह

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 08:31 AM (IST)

भिवानी(अशोक): केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पाक की तरफ बहने वाले पानी को रोकने की योजना पर शीघ्र काम शुरू होने वाला है। उसके बाद राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के चप्पे-चप्पे में नहर का पानी पहुंचेगा। किसी भी घर या खेत में पानी की कमी नहीं रहेगी। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह रोहतक रोड स्थित निवर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी। उक्त चुनाव में कई बड़ी व क्षेत्रीय पार्टियों और परिवारवाद की राजनीति करने वाले नेताओं की राजनीति का सफाया हो जाएगा। चूंकि जनता परिवारवाद की राजनीति को नकार चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static