हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलसा मजदूर, रोहतक PGI किया रेफर

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 02:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के सेक्टर-29 में फ्लोरा चौक पर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मजदूर बुरी तरह से झुलस गया।

पुलिस कर्मी रवि ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-29 स्थित फ्लोरा चौक पर एक मजदूर ट्राली से लकड़ियां उतार रहा था और उसी समय ऊपर से गुजरने वाली हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। उसके बाद वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने मजदूर को नीचे उतारा। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम के द्वारा मजदूर को पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static