सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जिम में चल रहा था वर्कआउट, छापेमारी में काटा गया चालान

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 11:46 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सेक्टर-7 स्थित एक जिम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जहां छापेमारी कर वर्कआऊट कर रहे लोगों को चालान काट दिए गए। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया में कई गाइडलाइन ऐसी हैं, जिनके चलते कई संस्थानों पर प्रतिबंध है और कुछ संस्थानों को गाइडलाइन के साथ चलाने की अनुमति है।

लेकिन कुरुक्षेत्र में चल रहे इस जिम में न तो किसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग थी और न ही गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर वीरवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट जसवीर चौहान ने छापेमारी की कार्रवाई की और मौके पर वर्कआउट करते हुए लोगों को पकड़ा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वर्कआउट करने वालों के मास्क न लगाने का चालान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static