बधाई हो बधाई! Haryana की इस पहलवान के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म....
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 09:59 AM (IST)

सोनीपत: हरियाणा की बेटियों ने हमेशा खेल जगत में देश का नाम रोशन किया है। इन्हीं में से एक नाम है सोनीपत जिले के बरोदा गांव की अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान सरिता मोर, जो अब एक नई भूमिका में नजर आ रही हैं। सरिता मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।
सरिता ने इस खुशखबरी को खुद सोशल मीडिया पर सांझा किया। उन्होंने - अपने फेसबुक अकाऊंट पर पति राहुल मान के साथ बेटे को गोद में लिए एक - तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि - नई जर्नी शुरू। हालांकि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा ईमोजी से ढक दिया। सरिता और राहुल की यह पहली संतान है। उनके पोस्ट - के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं।
सरिता मोर ने 1 मार्च, 2017 को खेड़ा गांव निवासी अंतरर्राष्ट्रीय पहलवान राहुल मान से शादी की थी। खास बात यह है कि राहुल, सरिता के कोच भी रह चुके हैं। वर्तमान में राहुल मान भारतीय रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। सरिता मोर ने अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गौरवान्वित किया है। वह करीब 3 साल पहले विश्व कुश्ती रैंकिंग में नं.-1 पर रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कई बार भारत के लिए पदक जीते हैं।